सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा के सौ साल पूरे हो गए हैं. वहीं इस शुभ अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा द्वारा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया. इस समारोह में डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद सुशील कुमार मोदी समेत तमाम नेता शामिल हुए.
वहीं समारोह के दौरान ही भाकपा माले के विधायक महबूब आलम के संबोधन के दौरान विरोध होने लगा. उनके बयान पर विवाद बढ़ गया. दरअसल, महबूब आलम ने अपने बयान में कहा था कि, विधानसभा के बाहर शहीद स्मारक है. आज वहां पर तिरंगा झंडा लगना चाहिए था, लेकिन अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि उस जगह पर तिरंगा की जगह भाजपा का झंडा लगा है. महबूब आलम के इस बयां के बाद ही विरोध शुरू होने लगे और विवाद बढ़ गया. लेकिन इस विवाद को किसी तरह विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल हस्तक्षेप कर सभी को शांत करवाया गया.
बता दें कि, इस समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार भी शामिल होने वाला था. लेकिन उन में से किसी ने भी इस समारोह में शिरकत नहीं किया. समारोह के दौरान तेजस्वी यादव की चर्चा भी की गयी थी. तेजस्वी यादव लालू यादव की तबियत ख़राब होने के कारण शामिल नहीं हो पाए. वहीं राबड़ी देवी भी इसी कारण से शामिल नहीं हो पाए. तेजप्रताप यादव भी वृन्दावन में हैं. वहीं इस समारोह को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है.
Comments are closed.