सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाला मामले में सजा कार रहे लालू प्रसाद यादव के लिए 6 नवंबर की तारीख बेहद अहम है क्योंकि झारखंड हाई कोर्ट के कॉज लिस्ट के नंबर 18 पर मामला सूचीबद्ध है. चारा घोटाला मामले से संबंधित दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में 6 नवंबर की तारीख बेहद अहम है.
दरअसल दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई थी और सजा की अब तक आधी अवधि गुजर चुकी है. उसी को आधार बनाते हुए लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता द्वारा जमानत अर्जी दाखिल की गई है जिस मामले पर सुनवाई की तारीख निर्धारित है. लालू यादव को जमानत दिलाने के लिए लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने पूरी तैयारी कर ली है.
अधिवक्ता प्रभात कुमार का कहना है कि उन्होंने सारे कैलकुलेशन तैयार कर लिए हैं जिस आधार पर लालू यादव ने 42 महीने और 28 दिन जेल में गुजारे हैं जो की सजा की आधी से ज्यादा है इसीलिए उन्हें उम्मीद है कि इस ग्राउंड पर लालू यादव को जमानत जरूर मिलेगी. साथ ही उन्होंने तह भी कहा कि पिछले दो अन्य मामलों में लालू यादव को जमानत मिली थी उस मामले पर भी बेल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और बैल बॉन्ड भर दिया गया है बस अब इंतजार है दुमका मामले में अदालत के फैसले का. कल हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद ही पता चलेगा कि लालू प्रसाद यादव को बेल मिलती है या नहीं, इस पर उनके समर्थक इन्तेजार कर रहे हैं.
Comments are closed.