City Post Live
NEWS 24x7

हाफ मैराथन में दंगल गर्ल गीता फोगाट के साथ दौड़ा पटना, देश-विदेश के कई धावकों ने लिया हिस्सा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हाफ मैराथन में दंगल गर्ल गीता फोगाट के साथ दौड़ा पटना, देश-विदेश के कई धावकों ने लिया हिस्सा

सिटी पोस्ट लाइवः संडे मार्निंग मैराथन मार्निंग रही। पटना मैराथन में दौड़ने के जुनून में उम्र भी बाधा नहीं बनी। 70 साल के बुजुर्ग ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया। आज मैराथन के खास आकर्षण दंगल गर्ल गीता फोगाट,  और इथोपिया के धावक रहे। इन अति विशिष्ठ लोगों के साथ पूरा पटना कदम से कदम मिला कर दौड़ा और आज की मार्निंग संडे मार्निंग नहीं बल्कि मैराथन मार्निग रही जिसमे पटना आज रफ्तार में था। मैराथन में राजधानी दौड़ लगा रही थी।

कुल मिलाकर आज रविवार का दिन बिहार की राजधानी पटना के लिए बेहद खास रहा. आज राजधानी में आयोजित होने वाली हाफ मैराथन को लेकर सुबह 10 बजे तक राजधानी का नजारा अद्भुत रहा. इस हाफ मैराथन को लेकर कई रूटों पर ट्रैफिक में बदलाव किया गया था. बेली रोड पर शेखपुरा मोड़ से हड़ताली चैक तक सिर्फ एक लेन से ही वाहनों का परिचालन रहा हाफ मैराथन सुबह छह बजे गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू होकर फ्रेजर रोड, डाकबंगला चैराहा, आयकर गोलंबर होते हुए हड़ताली मोड़ से सरदार पटेल मार्ग, चिडियाघर गेट नंबर दो से राजेन्द्र चैक, शेखपुरा फ्लाई ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर से मुड़कर उसी रूट से वापस गांधी मैदान गेट नंबर एक पर समाप्त हुआ.

इस दौरान रामगुलाम चैक, छज्जूबाग, डाकबंगला चैराहा से उत्तर एवं पश्चिम किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं हो पाया. इसी तरह चिडियाघर गेट नंबर दो की ओर से किसी भी वाहन को सर्कुलर गोलंबर एवं राजेन्द्र चैक जाने की अनुमति दौड़ अवधि में नहीं थी.एक साथ राष्ट्रिय स्तर के धावकों और दंगल गर्ल के साथ हजारों लोगों के दौड़ाने का नजारा अद्भुत था.नौजवानों को मात देने की कोशिश करते बुजुर्गों का जोश देखने लायक था. अगर आप इस मैराथन में शामिल नहीं हुए तो आप एक बड़ा अवसर खो चुके हैं. इसे देखने के लिए आप सिटी पोस्ट लाइव के यू ट्यूब चैनल पर जाइए और खुद देखिये कितना अद्भुत था पटना को दौड़ लगाते देखने का नजारा .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.