City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय पहुंची अटल जी की अस्थि कलश यात्रा, सिमरिया गंगा घाट में होगा विसर्जन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा पहुंची. बेगूसराय के रसीदपुर एनएच 28 से ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुए. इस अस्थि कलश यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह एमएलसी रजनीश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश मंत्री राम लखन सिंह के नेतृत्व में अस्थि कलश यात्रा रसीदपुर से चलकर एनएच 28 होते हुए तेघड़ा, बरौनी, जीरोमाइल होते हुए सिमरिया गंगा घाट पहुंचेगी. जहां पर अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश को विसर्जित किया जाएगा.

इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस यात्रा के दौरान कई स्थानों पर बीच में रोका जाता गया, जहां भाजपा जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के कई घाटों पर अस्थि प्रवाहित की जा रही है. सिमरिया गंगा घाट की भी अपनी महत्वता है यहां भी बाजपेयी जी की अस्थि कलश विसर्जित की जाएगी.

बता दें अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के बाद जो 25 अगस्त तक चलेगी, जिसके बाद पुनपुन, महानंदा, बागमती, कोसी, कमला, बूढ़ी गंडक, सरयू (घाघरा), कर्मनाशा, फल्गु और नारायणी नदी में प्रवाहित की जाएगी. इसके लिए पार्टी ने मंत्रियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इसी क्रम में 23 से शुरू हुई अस्थि कलश यात्रा आज दरभंगा होते हुए बेगूसराय पहुंची है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.