पूर्व सीएम मांझी को बड़ा हमला-‘ गलत हो रहा बिहार में, शर्म आनी चाहिए सीएम और जदयू प्रवक्ताओं को’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. बेहद तल्ख अंदाज में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और जदयू के प्रवक्ताओं पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने बिहार की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में बहुत गलत हो रहा है और सुशासन का दावा करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जदयू प्रवक्ताओं को शर्म आनी चाहिए.
राजद शासनकाल का जिक्र करते हुए मांझी ने कहा कि जब पटना हाईकोर्ट ने तत्कालीन राजद की सरकार पर तल्ख टिप्पणी की थी तो तबसे लेकर आज तक जेडीयू-बीजेपी जंगलराज-जंगलराज रटती है. जबकि तत्कालीन बिहार सरकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट कई बार तल्ख टिप्पणी कर चुकी है. मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकारा है. कोर्ट ने बिहार सरकार से यह तक पूछ दिया कि आखिर बिहार सरकार क्या कर रही है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी सीएम नीतीश शर्मसार नहीं है.
इन तमाम मामलों को लेकर हमलोगों ने कह बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे कहा कि अगर जरा सा भी बिहार के लोगों से प्रेम है तो बिना समय गवाएं बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाएं. उधर 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप के बाद जेडीयू विधायक पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. उनपर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी से रंगदारी मांगने का आरोप है. रंगदारी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि सरकार ऐसे आरोपियों को लगातार बचाने का प्रयास करती रही है. बिहार की यही दुर्दशा है और इस दुर्दशा से बिहार को बचाने के लिए राष्ट्रपति शासन हीं एकमात्र विकल्प है.
यह भी पढ़ें – बिहिंया कांड के 20 दोषियों को आज सजा सुनाएगी कोर्ट, महिला को निर्वस्त्र करने की सजा भुगतेंगे 5 दोषी
Comments are closed.