दाल भात चोखा खायेंगे, कन्हैया कुमार को जिताएंगे ठीक है : जिग्नेश मेवानी
सिटी पोस्ट लाइव : गोर लगी (प्रणाम करते है) बेगूसराय की स्थानीय बोली बात करते हुये गुजरात के दलित नेता सह बडगांव के विधायक जिग्नेश मेवानी ने बेगूसराय के चेरिया वरियारपुर विधान सभा क्षेत्र के कई गांव में लोगों से मिलकर कन्हैया कुमार के बारे में बताया. उन्होंने कन्हैया कुमार को अच्छा लड़का बताया और कहा कि हम तीन साल से जानते हैं. जिग्नेश ने खास अंदाज में साईकिल पर सवार होकर लोगों के बीच जाकर बेगूसराय की स्थानीय बोली बोलकर लोगों से बेगूसराय के बारे में जानकारी ली, एवं कन्हैया कुमार की बातें लोगों को बताया उन्होंने कहा कि देश में अभी संविधान बचाने की लड़ाई हैं.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में संविधान को खत्म करने की साजिश चल रही है. तानाशाही सत्ता के खिलाफ अमन पसंद लोगों को आगे आने की जरूरत है. बताते चलें कि गुजरात बडगांव की विधायक जिग्नेश मेवानी का बेगूसराय का एक सप्ताह का कार्यक्रम है जो भीड़ भार से अलग लोगों के बीच नये अंदाज में जाकर संपर्क कर रहे हैं और कन्हैया कुमार के पक्ष में लोगों को गोलबंद करने का प्रयास कर रहे हैं. बताते चलें की जिग्नेश का एक अलग ही अंदाज़ लोक सभा चुनाव में देखने को मिल रहा है, जहां किसानों के बीच जाकर स्थानीय लोगों की भांती बात कर और अपनी बात रखने का अलग ही अंदाज़ दिखा है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.