सुबह सुबह तेजस्वी यादव ने मांगा मुख्यमंत्री से 15 सालों का हिसाब
सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार की सुबह-सुबह ही सीएम नीतीश कुमार पर सवालो की बौछार कर दी.तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया है. तेजस्वी ने इस पोस्ट में लिखा है कि, हम आदरणीय मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहते हैं कि 15 सालों में कुल कितनी नौकरियां दी?
ये भी पढ़े : गौमूत्र से कोरोना ठीक होने वाले वीडियो को ऋचा चड्ढा ने किया शेयर, दिया ऐसा रिएक्शन
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी पूछा है कि 15 वर्षों का हिसाब दो, नौकरियां तो दे नहीं पाए अब युवाओं के सवालों का जवाब दो. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार बिहार में बेरोजगारी को लेकर लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. चुनावी साल में तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा भी निकाली थी. इसके साथ ही बीते दिन तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के कर्यक्रम को लेकर भी सवाल उठाया था. और कहा था की, जहा सरकार एक तरफ नियम बना रही है. तो वही दूसरी तरफ उन्ही के मंत्री उन नियमों को नहीं मान रहें.
Comments are closed.