सिटी पोस्ट लाइव :पटना में नकली शराब बनाए जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पटना के बहादुरपुर के एक लॉज में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. लॉज मालिक के सहयोग से धंधेबाज होम्योपैथ की दवा से नकली शराब बनाते थे. पुलिस ने कमरे से होम्योपैथ दवा की शीशी अंग्रेजी शराब की बोतले महंगे ब्रांड की सील समेत कई सामान जब्त किए हैं.इस धंधे से जुड़े तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी में नकली शराब निर्माण के लिए रसायन, होम्योपैथ दवा, शराब के बोतल, महंगे ब्रांड के रैपर, अल्कोहल मीटर, शराब तैयार करने वाली मशीन समेत कई चीजें जब्त की है.
गिरफ्तार किये गये लोगों की निशानदेही पर अन्य स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.बहादुरपुर थानाध्यक्ष योगेश चंद्र के अनुसार संदलपुर स्थित सविता देवी कुंज लॉज के कमरा संख्या एक में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पता चला. जुगाड़ टेक्नोलाजी से लॉज में होम्योपैथ दवा, केमिकल के इस्तेमाल और जुगाड़ टेक्नोलाजी से शराब बनाकर सप्लाई करने का धंधा जारी था. लाज के मालिक बिरजू कुमार के सहयोग से नकली शराब तैयार की जा रही थी.
पुलिस ने कमरा संख्या एक से 10 लीटर शराब, होम्योपैथ दवा के 100 एमएल की 255 शीशी, अंग्रेजी शराब की 12 बोतल, महंगे ब्रांड की सील, बोतल, कैप, शराब पैक करने वाली मशीन, निर्माण मशीन के अलावा रसायन , शराब की शक्ति मापने की मशीन आदि बरामद किया.थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपितों में मुसल्लहपुर हाट के बिरजू कुमार, वैशाली के मनीष कुमार और भिखना पहाड़ी के विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस नकली शराब बनाने के कारोबार के बारे में पता करने में जुटी है.
Comments are closed.