सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में ठंड का पारा धीरे-धीरे गिरता ही जा रहा है. इसके साथ ही धुंध और कोहरा भी बढ़ता ही जा रहा है. कल पूरे दिन राजधानी में घना कोहरा बना रहा और कल सबसे कम ठंड का तापमान मापा गया. 8 दिसंबर को 5.4 डिग्री की गिरावट मापी गयी और इसके साथ ही पिछले एक दशक का रिकॉर्ड भी टूट गया.
घने कोहरे और धुंध की वजह से जहां एक ओर यातायात प्रभावित हो रही है. चालकों को सुबह में भी गाड़ी चलाने के लिए गाड़ी की हेडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है. तो वहीं हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है, जिसके कारण विमान देरी से उड़ान भर रही है. खबर के मुताबिक, कल यानी मंगलवार को कोहरे और धुंध की वजह से पटना एयरपोर्ट से 13 विमान देर से उड़े. घने धुंध के कारण रनवे के आसपास 400 मीटर तक विजिबिलिटी घट गई थी. जिसके बाद दोपहर 11 बजे एक हजार मीटर से ऊपर विजिबिलिटी हुई और 2.55 घंटे की देरी से दोपहर 11.15 में यहां पहली लैंडिंग हुई.
मंगलवार से राजधानी का पारा गिर गया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्वानुमान लगाया गया है कि उत्तर बिहार में 13 दिसंबर तक इसी तरह घने बादल छाए रहेंगे और और शीतलहर जैसी स्थिति दिनभर बनी रह सकती है.
Comments are closed.