बालिका गृह महा-रेपकांड : सीएम ने कहा सिस्टम में कमी, अब एनजीओ को नहीं मिलेगा काम
देश मर्माहत लेकिन कैंडल मार्च निकलने वाले हंस रहे
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर बालिका महा-रेपकांड पर आज खूब बोले. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी लेकिन कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करने की कोशिश की इसलिए मैंने तुरंत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं और केवल निंदा कर रहे हैं लेकिन सरकार चिंतित है और आगे से ऐसा कोई कांड न हो इसके लिए काम कर रही है. जो लोग इसमे शामिल हैं उनको चिन्हित करने का काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि सरकार ने तय किया है कि बालिका गृह जैसे केन्द्रों के संचालन का काम अब एनजीओ को नहीं दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे केंद्र एनजीओ को दे दिए जाते हैं और वो अपने घरों में या फिर ऐसे जगहों पर चलाने लगते हैं, जहाँ लड़कियों को नहीं रखना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दे दिया है कि अब ऐसे केंद्र ( बालिका गृह ) चलाने का काम खुद सरकार करे. अपना सरकारी भवन हो और उसकी देखभाल का काम सरकारी कर्मचारी करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी लड़कियों और महिलाओं को रखने के लिए उन्होंने सरकारी भवन बनाने और उसके देखभाल के लिए सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति करने की व्यवस्था करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिका गृह केंद्र को दिए जाने के लिए पूरी व्यवस्था है और उसी व्यवस्था के तहत ये बालिका केंद्र एनजीओ को दिए जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भी लगता है कि सिस्टम में कोई बड़ा लोचा है. लेकिन पूरे देश में यहीं सिस्टम लागू है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी बिहार में ऐसा मामला उजागर हो गया है तो सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के ऐसे बालिका गृह की जांच करा ली जाए जैसे बिहार सरकार ने टिस से कराया तो सच्चाई सामने आ जायेगी.
मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मंत्री उनके सामने अपनी बात रख चुकी हैं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. अगर गलत फैसला लेने में उनकी कोई भूमिका सामने आती है तो कार्रवाई होगी. उनके लोगों के शामिल होने की भूमिका सामने आयेगी तो उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा. लेकिन आरोप साबित होने से पहले केवल इसलिए मंत्री इस्तीफा नहीं दे सकती कि विपक्ष ऐसा चाहता है, ऐसा नहीं होनेवाला.
मुख्यमंत्री ने इस महा-रेपकांड को लेकर विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में कैंडल मार्च किया जा रहा है. मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि पूरा देश मर्माहत है, इस शर्मनाक घटना से दुखी है, लेकिन कैंडल मार्च निकाल रहे लोग हंस रहे हैं. इस कैंडल मार्च में ऐसे लोग शामिल थे जो महिलाओं के बारे में अनाप शनाप बयान देने के लिए जाने जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सबकुछ देख रही है, समझ रही है और वहीँ इन्हें जबाब देगी.
Comments are closed.