City Post Live Hindi News Bulletin : केंद्र और बिहार सरकार में बढ़ने लगी है खटास
केंद्र ने लगाए विकास की योजनाओं में सुस्ती का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र सरकार ने बिहार सरकार पर विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सुस्ती का आरोप लगाया है. जिसके बाद बिहार सरकार ने इसपर सफाई दी है. राज्य सरकार का कहना है कि तेज गति से जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि विभिन्न योजनाओं को लेकर जमीन अधिग्रहण में देरी की वजह से अरबों की योजनाएं अटकी पड़ी है. नितिन गडकरी ने बिहार सरकार पर जमीन अधिग्रहण में सुस्ती का आरोप लगाया था. बिहार सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार अपने स्तर से सभी परियोजनाओं का तीव्र क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन ने कहा था कि जमीन अधिग्रहण में देरी होने से बिहार में 2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं.
Comments are closed.