571 परीक्षा केन्द्रों पर 12,120 पदों के लिए होगी BSSC इंटरस्तरीय परीक्षा
सिटी पोस्ट लाईव – बिहार में लम्बे समय से प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. इसके परीक्षा की शुरुआत शनिवार यानी 8 दिसंबर से होनेवाली है. इसके लिए बिहार कर्मचारी आयोग ने सभी तैयारियां कर ली है . इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का आयोजन 8 दिसम्बर से 10 दिसंबर तक चलेगा . इसके लिए bssc ने 571 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से पौने बारह बजे तक तो दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम सवा चार बजे तक होगी. परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को केंद्र पर 10 मिनट पूर्व जाना होगा.
इस बार परीक्षा के लिए काफी सख्त नियम बनाए गये हैं. परीक्षा में किसी भी गडबडी को रोकने के लिए सभी केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. परीक्षा से पूर्व सभी जिला नियंत्रण कक्ष प्रतिनियुक्त वीक्षकों की सूची पटना में उपलब्ध कराएंगे. परीक्षा आरम्भ होने के पहले 10 मिनट पूर्व से ही किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा. परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराने के लिए आठ उड़नदस्ता दंडाधिकारी के साथ 11 गश्ती दंडाधिकारी, 50 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 165 प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
आपको बताते चलें कि यह परीक्षा कुल 12,120 पदों पर रिक्ती के विरुद्ध आयोजित की जा रही है. परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में ली जाएगी.परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक का संयुक्त आदेश जारी हो चुका है. इसके लिए एडमिट कार्ड 22 नवंबर को जारी कर दिए गए थे. इस परीक्षा के जरिये 12,120 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. बता दें परीक्षार्थी खुद का पेन-पेंसिल भी नहीं ले जा सकते. यह सब आयोग उपलब्ध कराएगा. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी रोक है. महिला परीक्षार्थियों को आभूषण तक पहनकर नहीं जाना है. वहीं जूता तक पहनकर छात्र नही जा सकेंगे. इसकी भी मनाही है. वहीं परिक्षा केंद्र से सम्बन्धित जिलाधिकारीयों ने सभी को ख़ास निर्देश दिये है.जैसे सभी कर्मचारियों के लिए प्रवेश पत्र होना अनिवार्य किया गया है.परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले तक सभी प्रश्न पत्र तथा ओएमआर शीट केन्द्राधीक्षक को सुरक्षित उपलब्ध करा दिए जाएं. परीक्षा प्रारंभ व समाप्ति तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.अगर कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी.
Comments are closed.