सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम आवास पर एनडीए की बैठक शुरू हो गई है। जीतनराम मांझी, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, नित्यानंद राय, मुकेश सहनी समेत अन्य नेता नीतीश कुमार के घर पहुंच गए हैं।
इस मीटिंग में नयी सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा होगी और अगले मुख्यमंत्री का नाम भी तय किया जाएगा। साथ ही डिप्टी सीएम के नाम पर भी मुहर लग सकती है।
बता दें कि इससे पहले कल सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव में जेडीयू के प्रदर्शन पर कहा कि जनता मालिक है और जो भी फैसला किया है वह स्वीकार है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने एनडीए को जनादेश दिया है और यही गठबंधन सरकार बनाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने किसी तरह का दावा पेश नहीं किया है। एनडीए की बैठक में सभी दल मिलकर इसपर फैसला करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को ही जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा था। जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि उन्हें विरोधी गठबंधन की ओर से फोन किए जा रहे हैं, लेकिन वह एनडीए में ही बने रहेंगे।
Comments are closed.