सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के लिए आखिरी चरण का मतदान कल संपन्न हो जायेगा. इसी बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर बड़ी बात कह दी है और सीधे-सीधे आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साधा है.
दरअसल चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में कहा कि “पिछले 30 साल में बदनाम से बदहाल बिहार होने के कारण बिहार सरकार के अंतर्गत सभी अधिकारियों का परिवार पटना या दिल्ली में रहता है और वह खुद पूरी ज़िंदगी अलग-अलग ज़िलों में परिवार के बिना बिताते है. यह कैसी ज़िंदगी आप जीने के लिए बेबस है. यही समय बिहार को और बर्बाद होने से बचाने का.
पिछले 30 साल में बदनाम से बदहाल बिहार होने के कारण बिहार सरकार के अंतर्गत सभी अधिकारीयों का परिवार पटना या दिल्ली में रहता है और वह खुद पूरी ज़िंदगी अलग अलग ज़िलों में परिवार के बिना बिताते है।यह कैसी ज़िंदगी आप जीने के लिए बेबस है।यही समय बिहार को और बर्बाद होने से बचाने का।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 6, 2020
इस तरह लोजपा अध्यक्ष ने एक बार फिर से विपक्ष की पार्टियों पर तंज कसा है और पार्टियों के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है. आपको बता दें कि शनिवार को 78 सीटों पर मतदान होना है, जिसके नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.
Comments are closed.