सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की घोषणा के बाद कांग्रेस ने सत्ता में आई सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगते हुए कहा कि चुनाव की मतगणना के दिन बिहार में अधिकारियों ने सत्ताधारी दल के इशारे पर जनमत का अपहरण कर लिया.
तो वहीं सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि मतगणना के दिन हुई हेराफेरी को बिहार की जनता भी समझ गई है और भविष्य में इसका जवाब जनता ही देगी. इसी क्रम में सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि जहां जीत हार का अंतर कम था वहां महागठबंधन के उम्मीदवारों को हरा दिया गया. पार्टी नेता प्रेमचंद मिश्र की माने तो मतगणना के दिन बिहार में जनमत की चोरी की गई.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि मतगणना के दिन 3 बजे के बाद सीएम हाउस के इशारे पर अधिकारियों ने ईवीएम बदलने की कोशिश की. मतगणना के दिन जो हेराफेरी हुई है उसे जनता समझ रही है और भविष्य में यह उजागर होगा.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हारने वाला छाती पीटता रहता है. यह लोग खुद की कमियों को नहीं देखते बल्कि मशीनों में गड़बड़ी देखते हैं. इस तरह पार्टियों के बीच अभी भी आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है और मदन मोहन झा के साथ अन्य कांग्रस के राजनेता ने भी सीएम हाउस पर उंगली उठाते हुए गंभीर आरोप लगाया है.
Comments are closed.