City Post Live
NEWS 24x7

अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, हमने पीएम चुना था चौकीदार नहीं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, हमने पीएम चुना था चौकीदार नहीं

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में लोकसभा चुनावों को लेकर तीखे हमलो का दौर जारी है. सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं .इसी क्रम में आज कन्हैया के समर्थन में बिहार आए फ़िल्मी कलाकारों ने भी जमकर बीजेपी पर भड़ास निकाला. आपको बता दें कि बेगूसराय में चौथे चरण में 29 अप्रैल को चुनाव होना है .आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जी जान लगा दिया है. सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए गीतकार जावेद अख्तर और फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

फ़िल्मी कलाकारों ने बछवाड़ा प्रखंड के रेलवे मैदान में जनसभा को संबोधित कर कन्हैया के लिए वोट मांगा. सभा को संबोधित करते हुए गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि कन्हैया देश की आवाज है ऐसे लोगों को जिता कर संसद में भेजना चाहिए .केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने आप को चौकीदार कहती है लेकिन 12 दिन पूर्व बनी कंपनी को करोड़ों का ठेका दिया जो राफेल सौदे पर भी सवाल खड़ा करता है .इसलिए आप लोग वोट देते समय सिर्फ हिंदुस्तान की सोचें और कन्हैया कुमार को वोट दें.

वहीं फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आपके पास आ रहे हैं .कन्हैया कुमार के लिए वोट मांग रहे हैं. प्रकाश राज ने पीएम के चौकीदार के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हमने प्रधानमंत्री को चुना था ना कि चौकीदार को .चौकीदार तो 16,000 में गांव में मिल जाते हैं.

मालूम हो कि बिहार के बेगूसराय का लोकसभा सीट अभी काफी हॉट बना हुआ है. यहाँ से बीजेपी के नेता एवं निवर्तमान केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. गिरिराज सिंह अपने हिंदुत्व चेहरे के लिए जाने जाते हैं तथा बीजेपी हिन्दू फायर ब्रिगेड नेता के रूप में पहचाने जाते हैं. जबकि राजद ने अपने प्रत्याशी के रूप में तनवीर हसन को मैदान में उतारा है. अब ये तो चुनाव परिणाम के आने के बाद ही पता चलेगा कि इन फ़िल्मी कलाकारों का प्रचार -प्रसार कितना रंग लाया.

जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.