सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के खगड़िया जिले में बिजली की तार के चपेट में आने से माँ, बेटा समेत पिता की मौत हो गयी. घटना खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के विशौनी गांव की है जहाँ मंगलवार सुबह विशौनी गांव निवासी सतीश सिंह अपने घर के पास बांस काट रहे थे. तभी गीले कच्चे बांस का ऊपरी सिरा बिजली के तार से जा सटा और तार में करंट रहने के कारण कच्चे गीले बांस से करंट प्रवाहित होने लगा.
इसी दौरान सतीश सिंह का हाथ बांस में लग गया, और जब उन्हें बचाने के लिए उनकी पत्नी घरनी देवी आगे आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. अपने माता-पिता को बचाने आये अरविंद सिंह जब आगे आये तो वह भी करंट की चपेट में आ गये. जब ग्रामीणों ने देखा तो बिजली कटवा कर तीनों को परबत्ता पीएचसी पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि – “सतीश सिंह किसान थे और पशुपालन करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. अब परिवार में केवल दो बच्चे बचे हैं. सोमवार से ही बारिश होती रहने के कारण किसी को सूखी लकड़ी नहीं मिल पाई और एक-दूसरे को बचाने के क्रम में यह दुखद घटना हो गयी. घटना की सुचना मिलते ही बीडीओ अस्पताल पहुंचे और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Comments are closed.