City Post Live
NEWS 24x7

सिटीपोस्ट लाइव : बस एक क्लिक में पढ़िए अबतक की 10 बड़ी खबरें

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

1.भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट Narendra Modi and Amit Shahकर्नाटक की 224 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 82 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी 72 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट कांग्रेस की 218 उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद आई है।

2.टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पार्टी ऑफिस में की तोड़फोड़karnataka election12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 218 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट रविवार को जारी कर दी| इसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी सीट से टिकट दिया गया है. जबकि, सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र को वरुणा विधानसभा सीट से टिकट मिला है| पहली लिस्ट जारी करते ही कांग्रेस नेताओं के बागी तेवर दिखने लगे हैं| टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन किया|

3.भाजपा लोगों की निजता का उल्लंघन कर रही : कांग्रेसकेंद्र के नए टीवी सेटअप बॉक्सों में चीप लगाने के प्रस्ताव की रिपोर्ट के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नागरिकों की निजता के उल्लंघन का प्रयास करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “ब्रेकिंग! भाजपा द्वारा अगले चरण की निगरानी का खुलासा। निजता के एक गंभीर उल्लंघन में स्मृति ईरानीजी बिना आपकी इजाजत के यह जानना चाहती हैं कि आप अपने शयनकक्ष की चारदीवारी के भीतर अपने टीवी पर कौन सा शो देख रहे हैं! क्यों?”

4.शाह‍िद को पद्मावत के ल‍िए मिलेगा ‘दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार’Shahid Kapoorइस साल र‍िलीज हुई संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म पद्मावत में राजा रावल रतन स‍िंह का क‍िरदार न‍िभाने वाले अभ‍िनेता शाह‍िद कपूर को दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से नवाजा जाएगा। रानी पद्मावती की जौहर गाथा पर आधार‍ित इस फ‍िल्‍म में दीप‍िका पादुकोण ने रानी पद्मावती का क‍िरदार न‍िभाया था और रणवीर स‍िंह अलाउद्दीन ख‍िलजी की भूम‍िका में थे।

5.मुजफ्फरपुर : एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर स्पेशल विजिलेंस टीम का छापाMujaffarpur SSPस्पेशल विजिलेंस के आइजी रत्न संजय के नेतृत्व में एसएसपी आवास पर आज दोपहर बाद अचानक स्पेशल विजिलेंस की टीम पहुंची और तुरत आवास से सभी गार्ड्स को आवास से बाहर निकाल दिया। दो वाहनों में अधिकारी व एक बड़े वाहन में जवान पहुंचे हैं। उनके साथ ही दो एसपी स्तर के अधिकारी भी टीम में शामिल हैं।एसएसपी विवेक कुमार पर लगातार थाना बेचने का भी आरोप लगता रहा है।

6.ओवैसी की पार्टी देवगौड़ा की जेडीएस को देगी समर्थन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) को समर्थन देने का ऐलान किया है. साथ ही पार्टी ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेगी. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस का वोट काटकर अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को मदद पहुंचाने के आरोपों पर कहा, ”यह निराधार बात है. हमारी पार्टी गुजरात, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव नहीं लड़ी थी.

7.पूर्व सांसदों को मिलता रहेगा आजीवन पेंशन और भत्ता : सुप्रीम कोर्टउच्चतम न्यायालय ने सांसदों के वेतन एवं भत्तों के नियमन तथा पूर्व सांसदों के पेंशन समाप्त करने संबंधी याचिका आज खारिज कर दी. न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने लखनऊ के गैर-सरकारी संगठन ‘लोक प्रहरी’ की याचिका का निपटारा करते हुए कहा, “इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील खारिज की जाती है.” याचिकाकर्ता ने सांसदों के वेतन, भत्ते एवं पेंशन कानून 1954 में संशोधन को निरस्त करने की गुहार लगायी थी.

8.गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे बॉलीवुड स्टार्सBollywood industryगैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए हिंदी सिनेमा के कलाकार भी जघन्य अपराध के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और पीड़िता के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। रविवार को बॉलीवुड कलाकार मुंबई के बांद्रा की सड़कों में आम जनता के साथ प्रदर्शन करते नजर आए। पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना , एक्टर राजकुमार राव, अभिनेत्री पत्रलेखा, अभिनेत्री कल्कि, नविशाल ददलानी, अदिति राव हैदरी जैसे नामचीन कलाकार हाथों में तख्ती लेकर न्याय की मांग करते नजर आए।

9.हैदराबाद मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी आरोपी बरीAsimanandहैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में कोर्ट ने असीमानंद समेत सभी 5 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है| कोर्ट ने पुख्ता सबूत नहीं होने के आधार पर सभी अारोपियों को आरोप मुक्त कर दिया| अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ केस नहीं बनता है| कोर्ट ने पुख्ता सबूत नहीं होने के आधार पर सभी अारोपियों को आरोप मुक्त कर दिया.

10.विधान परिषद चुनाव : एनडीए के 6 उम्मीदवारों ने भरा नामांकनबिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को एनडीए के 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा दिया है. सोमवार सुबह करीब साढे 11 बजे एनडीए के सभी 6 उम्मीदवार विधानसभा के सचिव कार्यालय पहुंचे. यहां सबसे पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार ने नामांकन पत्र भरा. फिर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संजय पासवान और जदयू के खालिद अनवर और रामेश्वर महतो ने भी नामांकन पत्र भरा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.