जैनेन्द्र
सिटीपोस्टलाईव : फिलहाल हाईस्कूल और प्लस टू के शिक्षकों की बहाली पर ब्रेक लग गया है . गौरतलब है कि हाईस्कूल और प्लस टू के लगभग बीस हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है लेकिन लगभग साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के सामान काम सामान वेतन के मामले के सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण ये नै नियुक्तियां नहीं हो पायेगीं .12 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है ,उसके बाद ही हाईस्कूल और प्लस टू के शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू हो पाएगी.शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार 5 हजार से ज्यादा उत्क्रमित उछ और उच्चतर माध्यमिक स्चूलों में शिक्षकों की संख्या बहुत कम होने के कारण पठन पाठन में परेशानी हो रही है.सबसे ज्यादा कमी गणित,अंग्रेजी और विज्ञानं के शिक्षकों की है.
गौरतलब है कि राज्य के जिन मध्य विद्यालाओं को उत्क्रमित हाईस्कूल बनाया गया है उनमे शिक्षकों की बहुत कमी है .ईन विद्यालयों में मध्य विद्यालाओं के बीएससी और इससे ऊपर की डिग्रीधारी शिक्षकों को पढ़ाने के काम में लगाया तो गया है लेकिन इनकी संख्या भी बहुत कम है. नियोजन ईकाइयों के माध्यम से पांचवें चरण में भी शिक्षकों की नियुक्ति पूरी नहीं होने और नियोजन प्रक्रिया की खामी के कारण एक अभ्यर्थी के कई जगहों से चयनित हो जाने के कारण समस्या गंभीर हो गई है.पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीकृत तरीके से बहाली करने का एलान किया था और इसके लिए विद्यालय शिक्षक चयन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है .लेकिन यह प्रक्रिया कबतक शुरू हो पाएगी ,कह पाना मुश्किल है.
Comments are closed.