सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : बीते सोमवार की देर रात बारह बजे के बाद सदर थाना के कहरा कुटी के समीप सीमेंट के बड़े कारोबारी मोहमद कलीम उद्दीन की दुकान में लगे शटर के नौ लिंक के तालों को तोड़कर पांच की संख्यां में चोरों ने महज पांच मिनट के दौरान तीन लाख से अधिक की राशि उड़ा ली। मंडलवार के अहले सुबह जब दुकान की हालत मालिक ने देखी, तो घटना की तुरन्त सूचना सदर थाने को दी। सदर थाने से अधिकारी और जवानों का काफिला आया और तफ्तीश में जुट गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज अपने साथ लेकर गयी। अब बेचारे पीड़ित कारोबारी रोज दिन में सात से आठ बार थाने का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनके हाथ सिर्फ आश्वासन लग रहे हैं।
कारोबारी ने अपनी पीड़ा सिटी पोस्ट लाइव से साझा करते हुए कहा कि अब वे बड़े अधिकारोयों से मिलेंगे। हद बात यह है कि पुलिस अधिकारी हर महीने चोर बताकर कईयों को जेल भेज रही है और कई चोर गिरोह के खुलासे का पीसी कर रहे हैं। अभी सहरसा जेल में 565 बन्दी हैं। अगर इसमें से ज्यादातर चोर हैं, तो फिर चोरी की घटना घट कैसे रही है? इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस चोर की जगह निर्दोषों को जेल भेजकर अपना डायरी लिखकर चार्जसीट काट रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि सहरसा में चोर और अपराधी पुलिस पर भारी हैं।
सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Comments are closed.