सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह ने कोविड मरीजों के लिए चिह्नित सभी एंबुलेंस की रीयल टाइम मॉनिटरिंग करने के लिए उसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही एंबुलेंस में सैनिटाइजेशन किट भी उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोविड मरीजों को समय पर अस्पताल तक पहुंचाने के लिए चिह्नित 14 एंबुलेंस में 1, 2 एवं 3 सितंबर को सर्किट हाउस में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा। जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगने के बाद कोविड-19 कंट्रोल रूम से एंबुलेंस की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
Read Also
उपायुक्त ने बताया कि सभी एंबुलेंस को सैनिटाइजेशन किट से लैस किया जाएगा। किट में सैनिटाइजर, स्प्रेइंग इक्विपमेंट, पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स उपलब्ध होंगे। एंबुलेंस चालक को सैनिटाइजेशन करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में लगे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम में किसी प्रकार की छेड़छाड़ होने पर संबंधित एंबुलेंस ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.