City Post Live
NEWS 24x7

झारखण्ड : दुर्गा पूजा को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के विशेष इंतजाम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखण्ड : दुर्गा पूजा को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के विशेष इंतजाम

सिटी पोस्ट लाइव : दुर्गा पूजा को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है। सुरक्षा को लेकर छह कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, पांच हजार होमगार्ड, पांच हजार पुलिस पदाधिकारी और जवान सहित रेप के तीन कंपनी फोर्स के अलावा महिला पुलिसकर्मी को भी लगाया गया है। सोमवार को आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता आशिष बत्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। पर्व को लेकर अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। इसके अलावा सभी जिले के एसपी को पर्व में विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है।
ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी राजधानी रांची में सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी। सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में दंडाधिकारी सहित पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पूजा को लेकर राजधानी के वेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के उपाय कर ली गयी है। इसके लिये जिला प्रशासन के द्धारा राजधानी के पंडालों व चौक चौराहों के अलावा संवेदनशील स्थानों में पांच सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं। एसएसपी अनिश गुप्ता ने बताया कि पूजा के दौरान जिला प्रशासन द्धारा दर्शनार्थियों के हर प्रकार की सहुलियतों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की पुरी तैयारी की गयी है। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। स्थानीय लोगों से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी है। पूजा को लेकर 1500 जवानों को अलग से लगाया गया है। सुरक्षा को लेकर सोमवार को कई इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी की यातायात व्यवस्था को समान्य बनाये रखने के लिए कई बदलाव किये गये है। ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि बड़े वाहनों के लिए शहर में नो इंट्री का समय सुबह छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक रहेगा। इसके अलावा वाहनों के रुट में भी बदलाव किया गया है। कई स्थानों पर यातायात नियंत्रण के लिए ड्राप गेट भी बनाये गये है। पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था संभालने के लिए शहर भर में 600 ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाये गये है।
बड़े वाहनों के लिए रूट 
पिस्का मोड़ से होकर हजारीबाग जानेवाली बड़ी गाड़ियां काठीटांड होते हुए रामपुर और वहां से दुर्गा सोरेन चौक होते हुए टाटीसिलवे और वहां से खेलगांव-बूटी मोड़ चौक होते हुए आगे जायेंगी। हजारीबाग से पलामू, गढ़वा, गुमला लोहरदगा जानेवाले वाहन भी उक्त मार्ग से वापस जायेंगे।
टाटा रोड से हजारीबाग जानेवाले वाहन नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे और वहां से खेलगांव-बूटी मोड़ से हजारीबाग की ओर जा सकेंगे।
निजी और यात्री वाहनों के लिए अलग रूट 
सभी प्रकार के निजी वाहनों का परिचालन मेन रोड में शाम के चार बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह चार बजे तक बंद रहेगा।
सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर, व्यावसायिक और यात्री वाहनों का परिचालन धुर्वा से बिरसा चौक, सुजाता चौक एवं मुंडा चौक होते हुए बहूबाजार, कर्बला चौक होते हुए सर्वे मैदान की ओर होगा। पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर सभी प्रकार की वाहनों का परिचालन शाम के चार बजे से लेकर सुबह चार तक मीनाक्षी सिनेमा मोड़, पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज और वहां से हरमू की तरफ होगा। कांके रोड से कचहरी की ओर छोटी गाड़ियां शाम के चार बजे से लेकर सुबह चार बजे तक दरभंगा हाउस से लालपुर की ओर, लालपुर चौक की ओर से जानेवाली गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आनेवाली गाड़िया लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ स्टैंड तक आ सकेंगी।
वाहनों का रूट और पार्किंग की अलग व्यवस्था 
डोरंडा से मेन रोड आनेवाले निजी वाहन सैनिक मार्केट और जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स।
सर्कुलर रोड से कचहरी की तरह जानेवाले वाहन सर्वे मैदान।
कांके रोड से किशोरगंज पूजा पंडाल जानेवाले वाहन जज कॉलोनी के बाहर।
किशोरी यादव चौक से किशोरगंज पूजा पंडाल जानेवाले वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड।
पिस्का मोड़ से रातू रोड जानेवाले वाहन दुर्गा मंदिर से पहले।
स्टेशन एवं मुंडा चौक से ओवरब्रिज जानेवाले वाहन पटेल चौक।
रामगढ़ और हजारीबाग रूट की यात्री गाड़ियां रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड।
कांके रोड से बरियातू और कचहरी चौक जानेवाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क के पास ।
बरियातू से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जानेवाले वाहन रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड।
लालपुर से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जानेवाले वाहन प्लाजा चौक के पास।
लालपुर से कोकर आनेवाले वाहन राम लखन सिंह यादव कॉलेज।
अपर बाजार से जिला अलबर्ट एक्का चौक की ओर जानेवाले वाहन जिला स्कूल।
डंगराटोली से सर्जन चौक की ओर जानेवाले वाहन सदर अस्पताल परिसर
शहर में यहां बनायें गये है ड्रॉप गेट
कचहरी चौक से शहीद चौक तक जानेवाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ड्रॉप गेट कचहरी चौक पर होगा।
कमिश्नरी चौक से स्टेट बैंक जानेवाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वहां ड्रॉप गेट रहेगा।
नगर निगम वाले मार्ग में आयुक्त कार्यालय के पास ड्रॉप गेट रहेगा।
जयपाल सिंह स्टेडियम के पास कचहरी चौक की तरफ ड्रॉप गेट होगा।
शहीद चौक से अपर बाजार जानेवाले दोनों मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ड्रॉप गेट शहीद चौक पर होगा।
दुर्गा बाड़ी मंदिर से चडरी तालाब जानेवाले मार्ग में लोक प्रिय भंडार के पास ड्रॉप गेट रहेगा।
थड़पखना मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मंदिर के पास ड्रॉप गेट रहेगा।
चडरी तालाब वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सरना स्थल के पहले ड्रॉप गेट रहेगा।
सर्जना चौक पुरुलिया रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सर्जना चौक मंदिर के समीप ड्रॉप गेट रहेगा।
विष्णु सिनेमा मार्ग, राधेश्याम गली, लालजी हिरजी रोड, एसएन गांगुली रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। चर्च रोड पर काली मंदिर के पास ड्रॉप गेट होगा। वाहनों का प्रवेश मेन रोड में नहीं होगा।
किशोरगंज चौक पूजा पंडाल के उत्तर दोनों लेन में वाहनों की नो इंट्री रहेगी।
कार्तिक उरांव चौक से हाउसिंग कॉलोनी जाने वाले मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा।
सहजानंद चौक पर दोनों मार्ग मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
लॉ यूनिवर्सिटी के पास कांके आनेवाले मार्ग पर ड्रॉप गेट होगा।
राम मंदिर चौक, कोकर चौक सहित अन्य स्थानों पर ड्रॉप गेट होंगे।
ऑटो चालक कोकर बिजली ऑफिस मैदान में ऑटो पार्क करेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.