City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद : रणविजय सिंह ने पूरा दिन गुजारा गरीब बच्चों के साथ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

धनबाद : रणविजय सिंह ने पूरा दिन गुजारा गरीब बच्चों के साथ

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला में रविवार को झरिया चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के बीच साप्ताहिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता की शुरुआत राष्ट्रगान से शुरू हुई । बच्चों ने झरिया चिल्ड्रन पार्क के मैदान में बैठकर परीक्षा दी । कक्षा प्रथम से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुई । प्रतियोगिता के दौरान बच्चों से मौखिक प्रश्न भी पूछे गए । इसमें बच्चों से ज्यादातर सामान्य ज्ञान से प्रश्न किए गए और लगभग सभी प्रश्नों के उत्तर बच्चों ने दिये । प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पेन अथवा पेंसिल देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया । पिछले सप्ताह प्रथम द्वितीय और तृतीय आए सभी कक्षा के बच्चों को मुख्य अतिथि रणविजय सिंह चुन्ना यादव , बिकास बजरंगी और विशिष्ट अतिथि रमेश रिटोलिया द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि रणविजय सिंह द्वारा समाधान के इस नेक कार्य को सराहा गया। उन्होंने कहा कि समाधान संस्था जो गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने का कार्य कर रही है । वह बिल्कुल सराहनीय है । इसके लिए समाधान के संस्थापक चंदन सिंह और उनके सभी स्वयंसेवक सराहना के पात्र हैं | मौके पर समाधान के 35 स्वयंसेवक चंदन , रविंद्र , अविनाश , बिट्टू , साहिल , रोशन , अभिषेक , दयानंद , विशाल , सौरभ , अशोक , अभिनव , हनुमान , पागो , गोलू , राजा , आबदा , दीपा , स्नेहा , सोनी , मुस्कान , पूनम , सुधाकर, प्रियंका आदि शामिल थे ।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.