#citypostlive दरभंगा : 29 दिसम्बर की देर रात नाग मंदिर के निकट युवक की हत्या मामले में एक वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दरभंगा के पत्रकार आक्रोशित हो गये हैं। इस वीडीयो में एक हिन्दी दैनिक के अपराध संवाददाता नीरज के हत्या की बात सामने आई है। वीडीयो में कांड के आरोपी ने बताया है कि हत्या नीरज की होनी थी, लेकिन भेद खुलने के डर से उसने गोली मुझ पर चला दी। पांव टूटे रहने के कारण मैं गिर गया और गोली सुनील को लग गई। आरोपी की ओर से वीडीयो वायरल किये जाने की मंशा स्पष्ट नहीं हो रही है, क्योंकि आरोपी कह रहा है कि वह डॉक्टर के सलाह पर रात के समय टहलने के लिए निकलते थे, पर वह मोटरसाईकिल से गया था। मुहल्ला में टहलने के लिए वह भी मोटरसाईकिल से ऐसा सलाह डॉक्टर नहीं दे सकते। दूसरी तरह आरोपी का वायरल मैसेज में यह भी दिख रहा है कि उसने इस मामले में एक राजनीतिक दल के पूर्व पार्षद की साजिश बता रहा है और उसके सबूत के तौर पर कह रहा है कि पत्रकार नीरज ने एक डबरानुमा जगह पर मिट्टी भराई करने के कारवाई को रूकवा दिया था। बहरहाल पुलिस के लिए अब यह हत्या चुनौती बन गया है। क्योंकि जिस तरह से आरोपी ने घटना को मोड़ने का प्रयास किया है और इसमें पत्रकार को जोड़ा है। उसकी एक मंशा तो सफल रहा। इस मामले को लेकर बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन की दरभंगा इकाई की ओर से आज घटना की जांच एवं उक्त पत्रकार की सुरक्षा को लेकर डीआईजी, डीएम, प्रभारी एसएसपी, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इधर व्हाट्सएप ग्रुप पर जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक के पत्रकारों का आक्रोशपूर्ण मैसेज लगातार भेजा जा रहा है। पत्रकारों का शिष्टमंडल में जिला महासचिव शशि मोहन भारद्वाज, मुकेश कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण चौधरी, पुरूषोत्तम कुमार, मो. फिरदौस अली, संजय मिश्रा आदि शामिल थे।
Read Also
Comments are closed.