#citypostlive दरभंगा : निशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें दिव्यांग लोगों के लिए सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं प्रावधानों की जानकारी दी। हरदेव भवन में हुए इस बैठक में उन्होंने सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि दिव्यांग जनों को उनका अधिकार एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आगे आवें। पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी प्रकार के दिव्यांगताओं बारे में उन्होंने लोगों को अवगत कराया एवं आग्रह किया कि जनप्रतिनिधि गण दिव्यांग लोगों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं की भी जानकारी अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग जनों को दें। पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से भी दिव्यांगों को काफी सहायता मिल सकती है एवं वे आत्म-सम्मान के साथ जीवन यापन भी कर सकते हैं। इसलिए आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि भी विशेष संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करावें। 12 दिसम्बर को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में लगने वाले चलंत लोक अदालत में अधिकाधिक दिव्यांग जनों को फायदा हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी अपने अपने क्षेत्र में इसकी जानकारी प्रसारित करने को कहा गया। चलंत लोक अदालत में दिव्यांग जनों की सभी प्रकार की समस्याओं का आॅन स्पॉट निपटारा होगा। इसमें सभी संबंधित विभागों के अपने-अपने स्टॉल लगेंगे जहां अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिनियुक्त रहेंगे। इससे पूर्व निशक्तता आयुक्त ने डीएमसीएम का भी निरीक्षण किया।
Read Also
Comments are closed.