#citypostlive जाले : स्थानीय जाले पूर्वी पंचायत को समारोह पूर्वक शनिवार को पंचायत की मुखिया आलिया प्रवीण ने खुले में शौचमुक्त पंचायत होने संबंधित प्रमाण पत्र स्वच्छता प्रखण्ड समन्यवयक अरविंद कुमार को सौंपी। कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन में आयोजि किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया आलिया परवीन ने की। उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारा पंचायत खुले में शौचमुक्त हो गया है। पंचायत के सभी घरों में शौचालय बन गया है। इस सुविधा के बावजूद कुछ लोग खेतो व सड़को पर शौच कर देते है, जो ठीक नहीं है। प्रखंड स्वच्छता समन्यवयक अरविंद कुमार ने कहा कि झा स्वच्छता है। वहीं अल्ला-ईश्वर निवास करते है। मौके पर जीविका के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार, पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सरपंच नीलम देवी, जौहर इमाम बेग, वार्ड सदस्य अर्जुन मंडल, ललिता देवी, सतेंदर राम, फुल कुमारी देवी, सत्या देवी, जलेश्वरी देवी, निरश्री देवी आदि उपस्थित थे।
Read Also
Comments are closed.