#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, छात्र जदयू, एमएसयु और लेफ्ट डेमोक्रेटिक मोर्चा चुनाव लड़ रहा है। 19 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वैसे तो पहले भ्ीा चुनाव हुए थे, लेकिन इस बार के चुनाव में जदयू नेता प्रशांत किशोर को निशाने पर रखा जा रहा है। लेफ्ट डेमोके्रटिक एलांयस ने सीधे तौर पर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। वहीं एमएसयु की ओर से भी प्रशांत किशोर के विरूद्ध धरना भी दिया गया है। जिससे इस चुनाव में प्रशांत किशोर के रणनीति की अहमियत समझ में आ रही है। पिछले बार जदयू, वाम फ्रंट में ही था। फिर भी अभाविप का अध्यक्ष पद पर कब्जा हुआ था। इसी बीच आज वाम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जीत का दावा किया है। साथ ही छात्र जदयू को सरकारी पार्टी संगठन घोषित करते हुए आरोप लगाया है कि धन-बल और बाहुबल के बदौलत चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन वे लोग छात्रों के हित में और उनकी समस्याओं के निदान के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और यहां के छात्र-छात्रा भी इस बात को समझने लगे हैं। संवाददाता सम्मेलन में एआइएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार प्रशांत, आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिन्स कर्ण, एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष शशिरंजन सिंह, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष भुवनेश्वर कुमार, महानगर अध्यक्ष मेराज करीम आदि उपस्थित थे।
Read Also
Comments are closed.