City Post Live
NEWS 24x7

आगे बढ़ता रहे हमेशा बिहार, मदिरा मुक्त हो बिहार, पूर्ण नशाबंदी तक होगी हुंकार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आगे बढ़ता रहे हमेशा बिहार, मदिरा मुक्त हो बिहार, पूर्ण नशाबंदी तक होगी हुंकार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर बीएमपी का नशामुक्त बिहार बनाने के लिए जन-जागरण अभियान जारी है. मगध के कई जिलों में जागरण- अभियान चलाने के बाद सोमवार को भागलपुर पहुंचे. जहां शराबबंदी अभियान के तहत बिहार पुलिस ऐडमी द्वारा जन जागरण सभा में शरीक हुए. इस दौरान बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने नाथनगर के सीटीएस पुलिस एकेडमी से नारा लगाते हुए “शराब माफिया होश में आओ” के साथ 4 किलोमीटर की पद यात्रा की. जबकि तिलकामांझी विश्वविद्यालय में पूर्ण नशाबंदी को सफल बनाने के लिए लोगों से आग्रह किया.

जन जागरण सभा को संबोधित करते हुए गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि यदि आम जन की भागीदारी हो तो सुनिश्चित रूप से बिहार में पूर्ण नशाबंदी हो सकती है. इस कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, डीआइजी विकास वैभव, डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती, सीटीएस सेंटर के प्रयचार्य राजीव रंजन, के साथ समाज के बहुत सारे बुद्धिजीवी युवा के साथ महिलाओं को संबोधित और शराब के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया. साथ ही गुप्तेश्वर पाण्डेय ने युवा ब्रिगेड के गठन के बारे में लोगों को जानकारी दी.उन्होंने बताया कि इस यूथ ब्रिगेड में 100 से लेकर 200 युवा शामिल होगें. ये युवा शराब के कारोबारियों के साथ साथ वैसे पुलिसकर्मियों पर भी नजर रखेगें जो शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. सभा के समापन के बाद गुप्तेश्वर पाण्डेय बाबा बूढानाथ मंदिर में भी जाकर पूजा अर्चना की. वहीँ 4 किलोमीटर की पद यात्रा के दौरान जमकर नारे लगाये गए. आगे बढ़ता रहे हमेशा बिहार, मदिरा मुक्त हो बिहार, पूर्ण नशाबन्दी तक होगी अब हुंकार, शराब माफिया होश में आओ, जैसे नारों से भागलपुर के लोगों को गुप्तेश्वर पाण्डेय ने जागरूक करने की कोशिश की. गौरतलब है कि बिहार सैन्य पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पूरे बिहार में शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन-जागरण अभियान चला रहे हैं. युवाओं में नशामुक्ति अभियान के प्रति में जागरूकता पैदा करने के लिए  गुप्तेश्वर पांडेय  बिहार के 38 जिलों में 500 सभाएं करेगें.यूथ ब्रिगेड में पुरुष के साथ ही महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है.

खास बात कि डीजीपी के इस अभियान का लोग जबर्दस्त स्वागत कर रहे हैं. इसमें उन्हें लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसी माह के पहले सप्ताह में गया, जहानाबाद ,बक्सर और रवल जिले में आयोजित इस अभियान से हजारों लोग जुड़े हैं. वे जहां भी जा रहे हैं वहां उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. बिहार सैन्य पुलिस का भी कहना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक वह शराबबंदी का अलख जगाएगी.

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.