City Post Live
NEWS 24x7

Range Rover Sport SVR भारत में लॉन्च, 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने देश में रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर (Range Rover Sport SVR) परफॉर्मेंस एसयूवी का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, यह एसयूवी पांच लीटर सुपरचार्ज वी8 पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 423 किलोवाट की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है और 4.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 575 पीएस और 700 एनएम है. यह सबसे फास्ट और पावरफुल रेंज रोवर कार है, जिसकी टॉप स्पीड 283 किलोमीटर/घंटे है.Range Rover Sport SVR में बेहतर परफॉरमेंस के लिए पहले से अच्छे चेसिस, रीट्यून्ड डैम्पिंग हार्डवेयर और परफॉरमेंस ब्रेक्स दिये गए हैं. इस गाड़ी में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑप्शनल रियर 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 19-स्पीकर साउंड सिस्टम और एसवीआर परफॉरमेंस सीटें दी गई हैं. भारत में इसका मुकाबला पोर्श केयेन, बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम और ऑडी आरएसक्यू8 से है.

रेंज रोवर एसवीआर सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश डिजाइन और इंजीनियरिंग के बदौलत एसयूवी में प्रदर्शन और लक्जरी को लेकर सबसे बेहतर वहां माना जाता है. रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी के उत्साही प्रशंसकों को रेंज रोवर का ये अवतार बहुत पसंद आनेवाला है.रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर अब तक का सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली लैंड रोवर है.इस दमदार SUV के और ज्यादा फीचर जानने के लिए आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.