City Post Live
NEWS 24x7

Apple iPhone 13 सीरीज होगी लॉन्च, जानिये फीचर्स और कीमत.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : iPhone इस साल तय समय में नई iPhone 13 सीरीज के मोबाइल को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी हर साल सितंबर में अपनी सीरीज लेकर आती है. इस सीरीज के तहत कंपनी iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले iPhone 13 की कीमत और कुछ फीचर्स सामने आए हैं, आइए डालते हैं इन पर एक नजर.

iPhone 13 सीरीज को इस साल 24 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. ये स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में इसके बेस मॉडल की कीमत 1,19,000 रुपये हो सकती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1,49,990 रुपये तक तय की जा सकती है.Apple के ये आईफोन्स iOS 15, A15 bionic पर काम करेंगे. इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलीमर सर्किट बोर्ड के अलावा नाइट मोड कैमरा दिया जा सकता है. इनमें नया Qualcomm X60 मॉडल और WiFi 6E सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी जा सकती है. इनमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है.

iPhone 13 में छोटा डिस्प्ले नॉच दिया जाएगा. अभी तक जो तस्वीरें सामनें आई हैं उनके मुताबिक इनमें बैजल दिया होगा और फ्रंट कैमरा लेफ्ट से राइट साइड की तरफ दिया जा सकता है. इनमें टच आईडी सेंसर डायरेक्ट आईफोन की डिस्प्ले में बनाया जाएगा. हालांकि ये फीचर एंड्रॉयड में बहुत पहले ही दिया जा चुका है. Apple iOS 15 वाले इस आईफोन के मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन API पर भी काम किया जा रहा है. इसमें डेवलपर्स को फेस ID और टच ID दोनों के जरिए बायोमेट्रिक्स को ऑथेंटिकेट करना पड़ेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.