सिटी पोस्ट लाइव :राम मंदिर के नाम पर हो रही राजनीति के बीच संतो का गुस्सा आया सामने …लोकसभा चुनाव-2019 में अब ज्यादा समय नही बचा है।ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। हर चुनाव की तरह इस बार भी जनता को लुभाने के लिये तरह-तरह के वादे किये जा रहे हैं।और कुछ मुद्दों को लेकर हमेशा की तरह आज भी राजनीति की जा रही है।
ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा फिर से गरमाया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए एक बयान में उन्होंने कहा,कि जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा उसे कोई टाल नही सकता । नियति ने जो तय किया है वह होकर ही रहेगा। उनके इस बयान पर अयोध्या के साधु-संतों ने काफी नाराजगी जतायी। जिसका आगामी लोकसभा चुनाव-2019 में भारतीय जनता पार्टी को नुकसान भुगतना पड़ सकता है।साधु और संतो ने इसको लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है की 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार अपनी केंद्र की कुर्सी नहीं बचा पाएगी।
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित स्थल पर बने अस्थायी मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आपके घोषणा पत्र में राम मंदिर था, उसका क्या होगा।उन्होंने कहा कि आप हमारे साथ नही भगवान श्री राम के साथ छल कर रहे है इसका परिणाम आपको भुगतना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि अगर रामलला सत्ता दे सकते हैं तो रामलला सत्ता छीन भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो बीजेपी को 2019 की सत्ता मिलने वाली नही है।
आचार्य सत्येंद्र इस से पहले भी कई बार राम मंदिर को लेकर भाजपा और मोदी सरकार को निशाने पर ले चुके हैं। साल 2017 के जनवरी में उन्होंने कहा था कि “नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सत्ता संभाले जाने पर हमने उम्मीद की थी कि अब मंदिर बन जाएगा…” दास ने कहा था, “मोदी को अयोध्या आना चाहिए, हमें गारंटी देनी चाहिए और यह घोषणा करनी चाहिए कि वह अपने कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण करवा देंगे…”
Comments are closed.