फुलवारीशरीफ में मुखिया आभा देवी के भाई बबलू सिंह की हत्या, सड़क पर उतरे लोग
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के फुलवारी शरीफ में शुक्रवार को सुबह सुबह हत्या की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने फुलवारीशरीफ में मुखिया आभा देवी के भाई बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. छापेमारी तेज कर दी गई है.लेकिन अभीतक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार राजधानी के फुलवारीशरीफ के गोनपुरा पंचायत की मुखिया आभा देवी के भाई बबलू सिंह को एनएच 98 पर उसके घर के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. साथ ही हथियार लहराते हुए फरार हो गए. बबलू सिंह का घर महंगूपुर के पास है. वारदात भी उसी जगह हुई है. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है.
उधर घटना के विरोध में आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण जुट गये हैं. वे लोग घटना के विरोध में हंगामा कर रहे हैं. शव को उठाने से लोगों ने पुलिस को रोक दिया है. शव उठाने के लिए पहुंचे जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद सिंह को आक्रोशित लोगों ने घेर लिया है. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है. पूरे इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है.
बहरहाल, पटना में अपराधी बेलगाम दिख रहे हैं. इसके पहले दानापुर में ही ऊलिस फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा था. लोगों का आरोप था कि पुलिस दिवाली के मौके पर ताश खेल रहे लोगों से पैसा माँगा और जब देने से मना कर दिया तो फायरिंग शुरू कर दी.इस पुलिस फायरिंग तीन लोग घायल भी हुए थे. इसके बाद पटना के मोकामा में कबड्डी खिलाड़ी अमन कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. घटना के समय वह अपनी छत पर सो रहा था. हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना हथिदह थाने के औंटा गांव में हुई. अब हत्या की घटना पटना के फुलवारीशरीफ में हुई है.
यह भी पढ़ें – मोकामा में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या,आक्रोशित लोगों ने काटा जमकर बवाल
Comments are closed.