विधानसभा सत्र को लेकर डाॅ अजय आलोक का ट्वीट-‘देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। आज से 28 नवंबर तक यह सत्र चलेगा। विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है इसलिए पूरे आसार हैं कि यह सत्र हंगामेदार होगा। इस बीच जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक ने ट्वीट कर छोटे सत्र के असरदार होने की बात कही है। अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘आज से बिहार विधान सभा का सत्र शुरू होने वाला है, सत्र छोटा है लेकिन असरदार होगा, वो कहते हैं ना ‘देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर’ अब ये घाव किसे लेगे और असर कंहा होगा ये देखना मजेदार होगा। आज महाराष्ट्र में सरकार भी बनेगी, अच्छा दिन है आज मजा लीजिए।’
आज से बिहार विधान सभा का सत्र शुरू होने वाला हैं , सत्र छोटा हैं लेकिन असरदार होगा वो कहते हैं ना “ देखन में छोट लगे घाव करत गंभीर “ अब ये घाव किसे लगेगा और असर कहाँ होगा ये देखना मज़ेदार होगा । आज महाराष्ट्र में सरकार भी बनेगी , अच्छा दिन हैं आज मजा लीजिए ।
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) November 22, 2019
आपको बता दे ंकि जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी वो महाराष्ट्र के सियासी संकट के लिए अपनी हीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को जिम्मेवार ठहरा देते हैं तो कभी एनआरसी पर किये उनके ट्वीट पर पलटवार करते हैं। अजय आलोक के बयानों से यह यह कयास लगातार मजबूत होते रहे हैं कि वे जेडीयू छोड़ सकते हैं क्योंकि वे लगातार ऐसे बयान देते रहे हैं जिससे उनकी पार्टी जेडीयू इत्तेफाक नहीं रखती।
Comments are closed.