पीयू छात्र संघ चुनाव 2019 में संयुक्त मोर्चा ने किया जनसंपर्क अभियान तेज
सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार छात्र परिषद एवं एआईएसएफ ने संयुक्त रूप से सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया,दोनो संयुक्त मोर्चा ने पटना साइंस कॉलेज से जन सम्पर्क करते हुए लॉ कॉलेज और अंत मे वमेंस कॉलेज में जन संपर्क चलाया।
JACP AISF के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष ने जल जमाव में किये गए सेवा, और कैपस के बेहतरी में अपने में दिए गए योगदान के आधार पर छात्रों सेल वोट मंगा,वही उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अन्नू श्री ने महिला सुरक्षा के लिए मजबूत जेंडर सेल बनाने के लिए वोट मंगा। संयुक सचिव के उम्मीदवार अमीर राजा ने वर्तमान छात्र संघ को दोषी ठहराते हुए कहा कि नैक की टीम पटना यूनिवर्सिटी को ग्रेड C देकर चली गयी और छात्रसंघ चापलूसी करता रहा।
महासचिव के उम्मीदवार ने प्लेसमेंट सेल की गठन के लिए वोट मंगा,वही कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार राहुल कुमार ने कैम्पस में बेहतर माहौल बनाने के लिए वोट मांगा। इस दौरान एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव शुशील कुमार जन अधिकार छात्रपरिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार,प्रधान महासचिव आज़ाद,नीतीश कुमार,अरविंद कुमार,फैज चाँद,शौकत अली,विनय कुमार,सन्नी कुमार,आशीष कुमार,रमेश कुमार,आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.