सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में फिलहाल जो सबसे बड़ी मुसीबत दस्तक दे रही है वो कोरोना का संक्रमण है. एक वक्त लगा था कि कोरोना शायद खत्म हो रहा है. लोग अपने दिनचर्या में लौटने लगे थे. लोगों के मन से कोरोना का भय खत्म हो रहा था, लेकिन होली के बाद से जिस तरह से कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू किया है, उसके बाद से सरकार भी भयभीत है. इसी वजह से सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को 11 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया था.
लेकिन इस फैसले का असर सीधा प्राइवेट स्कूलों पर पड़ता दिखाई दे रहा है. जिस वजह से छपरा के सभी प्राइवेट स्कूल सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में हैं. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे सरकार की बात अभी के लिए मान गए, लेकिन अब वे उनकी बात नहीं मानने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि 12 अप्रैल से सभी स्कूल खोलेंगे. यदि सरकार कोरोना के नाम पर स्कूल बंद कराने का फरमान जारी करता है तो हम उनकी बात नहीं मानेंगे.
दरअसल प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक छपरा में आहूत की गई जिसमें जिले के लगभग 200 सौ स्कूल संचालक उपस्थित हुए. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि जिले के सभी स्कूल सरकार के निर्देशानुसार, 11 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगे. उसके बाद यदि सरकार 12 अप्रैल 2021 से स्कूल खोलने की अनुमति नहीं देती है तो इस स्थिति में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के दिए गए निर्देश का पालन करते हुए जिले के सभी स्कूल खुलेंगे.
Comments are closed.