सिटी पोस्ट लाइव :क्या आपको पता है कि बक्सर जिले की तपोभूमि पर 1400 साल पुराना सूर्य का मंदिर है.जी हाँ, बक्सर से 27 किलोमीटर दूर राजपुर प्रखंड के देवढ़िया गांव में यह ऐतिहासिक सूर्य मंदिर है. भारत के महान सम्राट हर्षवर्धन (606-647 ई.) के समय बना यह सूर्य मंदिर इलाके के लोगों की आस्था का केंद्र है. करीब 1400 साल ही पुरानी सूर्य की पत्थर की प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 3 फीट है. भगवान सूर्य की प्रतिमा के दोनों तरफ एक-एक प्रतिमाएं बराबर ऊंचाई की स्थापित हैं.मंदिर कैंपस में सूर्य भगवान के साथ-साथ गणेश, शंकर समेत कई देवी-देवताओं की दर्जन भर से अधिक मूर्तियां स्थापित हैं.
मंदिर के कमरे के पहले दरवाजे की पत्थर के चौखट पर हर्षवर्धन काल की लिपि में कुछ लिखा गया है जिसे अआज्तक पुरातत्व विभाग भी पढ़ नहीं सका है. मंदिर के ठीक बगल में स्थित विशाल तालाब के भीतर 2 फीट व्यास वाले सात कुएं भी हैं. तालाब में खुदाई के क्रम में गांव वालों को बीते दिनों कई पुरानी प्रतिमाएं भी मिली हैं. ग्रामीण बताते हैं कि ओडिशा के कोणार्क मंदिर जैसी ही भगवान सूर्य की छोटी प्रतिमाएं यहां पर भी स्थापित हैं.गांव के लोगों के अनुसार हर्षवर्द्धन काल के समय की ही स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमाएं लोगों की आस्था की केंद्र रही हैं. लोग यहां मन्नतें मांगते हैं और उनके पूरे होने के बाद यहीं छठ का अनुष्ठान करते हैं.
Comments are closed.