सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज ट्वीट कर वंशवाद को लेकर सोरेन परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी युवक- युवतियों को राजनीति में आने का मौका कब देगा सोरेन परिवार?मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार अपने ही बेटा, पुत्रवधु और पूरे खानदान को सांसद-विधायक बनाने में लगा है। यहां के युवाओं को राजनीति में उभरने का मौका झामुमो कभी नहीं देगी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो स्थानीय युवक-युवतियों को टिकट देकर एमपी-एमएलए बनाकर राजनीति में उभरने का मौका देती है। बता दें कि इससे पहले भी बाबूलाल मरांडी समय-समय पर वंशवाद को लेकर सोरेन परिवार पर हमला बोलते रहे हैं।
12 अक्टूबर को एनडीए की संयुक्त प्रेसवार्ता में बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि हेमंत सोरेन का परिवार संथाल परगना छोड़कर राज्य में और कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ सकता है और न चुनाव जीत सकता है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन खुद संथाल के बरहेट से विधायक हैं। उनकी भाभी जामा से विधायक हैं और तीसरा भाई दुमका से चुनाव लड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र बनाम परिवारवाद का चुनाव है।
Comments are closed.