दुष्प्रचार करके हमें बदनाम करने की कोशिश करनेवालों को देगें मुंहतोड़ जबाव
वृंदावन से तेजप्रताप का ऑनलाइन कहा- छात्र जनशक्ति परिषद से जुड़े लोग करें RJD को मजबूत.
सिटी पोस्ट लाइव :आजकल वृंदावन में बैठकर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ऑनलाइन राजनीति कर रहे हैं. वृंदावन में बैठे बैठे अपने समर्थकों के साथ ऑनलाइन जुड़कर तेजप्रताप यादव ने छात्र जनशक्ति परिषद के सदस्यों से बात की.उन्होंने सबसे RJD को मजबूत करने की अपाल की.उन्होंने कहा, ‘आने वाले समय में बिहार के साथ देश की राजनीति में आपलोगों का बोलबाला होगा. छात्र जनशक्ति परिषद के प्रमंडल प्रभारियों की बैठक को ऑनलाइन आकर तेजप्रताप यादव ने संबोधित किया. बैठक में परिषद के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुमंत राव की अध्यक्षता और प्रदेश के अध्यक्ष प्रशांत प्रताप के संचालन में प्रमंडल प्रभारी से परिचय हुआ. अनुमंडल प्रभारी चयन को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई.
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि आने वाले समय में परिषद से जुड़े हुए सदस्यों का ही बिहार समेत देश की राजनीति में बोलबाला होगा. आप लोग परिषद के तय कार्यक्रम को अंतिम पायदान वाले व्यक्ति तक ले जाकर राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करें. फल की चिंता न करें, सही समय आने पर आपके लिए पार्टी के अंदर हम वकालत करेंगे.तेज प्रताप ने कहा कि राजसत्ता के लिए नहीं, लोगों को अधिकार दिलाने के लिए मेरा जीवन समर्पित है. शिक्षा और न्याय से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक प्रखंड स्तर पर मंडल सदस्य बनाने के लिए लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जाए. गांव के कुछ ईमानदार व्यक्ति की बदौलत ही समाज में लोगों को न्याय मिल रहा है. ऐसे लोगों को भी परिषद का मंडल सदस्य बनाने के साथ-साथ गरीब छात्र-युवा को अधिक से अधिक जगह देने की बात कही जो निःस्वार्थ रूप से परिषद के लिए समर्पित हों.
तेज प्रताप ने कहा कि “परिषद में सभी धर्मों, सभी जाति के लोगों को जगह दी जायेगी. कुछ लोग दुष्प्रचार करके हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे गणेश परिक्रमा वाले नेता को बिहार की जनता खुद मुंहतोड़ जबाब देगी.। हम अपने पिता लालू प्रसाद यादव के पद चिह्नों पर चलकर न्याय के साथ सामाजिक विकास के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक समर्पित हैं.
Comments are closed.