गिरिराज सिंह का ट्वीट, तीन तलाक और हलाला बढ़ते हिन्दुस्तान पर कलंक
सिटी पोस्ट लाइव : ट्रिपल तलाक विधेयक पर जैसी की आशंका जाहिर की जा रही थी वैसा ही हुआ. आखिरकार तीन तलाक बिल को लोकसभा में पेश करते ही हंगामा शुरू हो गया. हालांकि तीन तलाक बिल को रविशंकर प्रसाद ने हंगामें के बीच लोकसभा में पेश कर दिया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस बिल का विरोध किया और कहा कि कांग्रेस बिल के ड्राफ्ट का विरोध करती है.
इस बिल पर सत्ता पक्ष एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने एक बार फिर विरोध करने की बात दोहराई है. इन सब के बीच गिरिराज सिंह ट्वीट कर न सिर्फ इस बिल का समर्थन किया है, बल्कि तीन तलाक के साथ हलाला प्रथा का भी विरोध किया है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘तीन तलाक/हलाला जैसी कुरीतियां बढ़ते हिंदुस्तान के माथे पर कलंक हैं. इन कुरीतियों के खिलाफ बनने वाले कानून का विरोध करने वाले मुस्लिम महिलाओं को दोजख की जिंदगी जीने पर मज़बूर कर रहे हैं. हमने अतीत में बालविवाह और सतीप्रथा जैसी कुरीतियों को समाज से निकाला और इसके खिलाफ कानून बनाया.’
तीन तलाक/हलाला जैसी कुरीतियां बढ़ते हिंदुस्तान के माथे पर कलंक है,इन कुरीतियों के ख़िलाफ़ बनने वाले कानून का विरोध करने वाले मुस्लिम महिलाओं को दोज़ख़ की ज़िंदगी जीने पर मज़बूर कर रहे है।
हमने अतीत में बालविवाह सतीप्रथा जैसे कुरीतियों को समाज से निकाला एवं इसके खिलाफ कानून बनाया।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 21, 2019
Comments are closed.