वो खिलाने के लिए तैयार हैं लेकिन कोई खाने के लिए नहीं : तेजस्वी
सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि न्यू इंडिया में भाजपा की तथाकथित लोकतांत्रिक गुंडई, दबंगई, छिनतई, माफ़ियागिरी और विधायकों की खुली खरीद-फरोख़्त पर स्वयं घोषित नैतिकता के धनी व अंतरात्मा पुरुष चुप है. वो खिलाने के लिए तैयार है लेकिन कोई खाने के लिए नहीं है. ऐसे नंगे भ्रष्टाचार को नीतीश जी का पूर्ण समर्थन है.
न्यू इंडिया में भाजपा की तथाकथित लोकतांत्रिक गुंडई, दबंगई, छिनतई,माफ़ियागिरी और विधायकों की खुली खरीद-फरोख़्त पर स्वयं घोषित नैतिकता के धनी व अंतरात्मा पुरुष चुप है।
वो खिलाने के लिए तैयार है लेकिन कोई खाने के लिए नहीं है।
ऐसे नंगे भ्रष्टाचार को नीतीश जी का पूर्ण समर्थन है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2018
बता दें कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच खूब उठा-पटक मची थी. जिसे लेकर विपक्ष ने भाजपा पर विधायक खरीदने का आरोप लगाया था. येदियुरप्पा का शपथ ग्रहण और 24 घंटे में इस्तीफा कांग्रेस और जेडीएस के लिए त्योहार से कम नहीं है. ऐसे में तेजस्वी ने भाजपा की सरकार पर लोकतांत्रिक गुंडई, दबंगई, छिनतई, माफ़ियागिरी और विधायकों की खुली खरीद-फरोख़्त का आरोप लगते हुए, बिहार की नीतीश सरकार को भी घेरा है. इस ट्वीट के माध्यम से तेजस्वी ने पीएम पर भी सवाल उठाये हैं कि जो खुद को नैतिकता के धनी मानते हैं वो भी चुप हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार के शपथ समारोह में शामिल होंगें तेजस्वी
Comments are closed.