विधान सभा पहुँच गए हैं तेजप्रताप यादव, धोती कुर्ता पहने तेजप्रताप पर टिकी सबकी नजर
सिटी पोस्ट लाइव :पिछले एक महीने से अपनी पत्नी से तालक लेने की याचिका कोर्ट में देने के बाद धर्म स्थलों का चक्कर लगानेवाले तेजप्रताप यादव एकबार फिर से राजनीति करने के मूड में नजर आ रहे हैं. कल कोर्ट में हाजिर होकर तलाक वापस नहीं लेने का एलान करने वाले तेजप्रताप यादव आज सुबह सुबह बिहार विधान पहुँच गए हैं. विधान सभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन तेजप्रताप यादव विधान सभा पहुँच गए हैं. तेजप्रताप यादव आज धोती कुर्ता पहनकर विधान सभा पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए मीडियाकर्मियों के बीच अफरा तफरी मच गई है. विधान सभा पहुंचकर तेजप्रताप यादव ने यह साबित कर दिया कि वो रिश्तों में दूरी तो चाहते हैं. लेकिन राजनीति से संन्यास नहीं लेना चाहते.
तेजप्रताप यादव ने जब से पत्नी ऐश्वर्या से से तलाक लेने का ऐलान किया तब से तेजप्रताप यादव सुर्खियों में बने हुए हैं. कल गुरुवार को तेजप्रताप यादव के तलाक याचिका पर कोर्ट में सुनवाई थी. इस सुनवाई को लेकर तेजप्रताप यादव काफी दिनों बाद पटना पहुंचे. तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में हाजिरी भी लगाई. साथ ही तेजप्रताप ने कोर्ट से निकले के बाद कहा कि तलाक की अर्जी वापस नहीं लूंगा और अपनी लड़ाई खुद लडूंगा.खुद को पटना से दूर रखने के बाद तेजप्रताप यादव ने आज विधान सभा पहुंचकर ये साबित कर दिया कि वो राजनीति से दूर नहीं हैं. तेजप्रताप यादव ने विधान सभा पहुंचकर सबको चौंक दिया.
तेजप्रताप यादव ने सिटी पोस्ट लाइव से विशेष बातचीत में कहा कि राजनीति उनके खून में है. इसे वो कैसे छोड़ सकते हैं. तेजप्रताप यादव ने जमकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. कानून व्यवस्था को लेकर जमकर नीतीश कुमार की घेराबंदी की.तेजप्रताप यादव ने मोदी सरकार को जुमले की सरकार बताते हुए कहा कि ये सरकार किसानों और नौजवानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.
गौरतलब है कि गुरुवार को तेजप्रताप पटना लौटे तो तेजस्वी के घर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने पार्टी नेताओं-विधायकों के लिए एक भोज का आयोजन किया. तेजप्रताप यादव के वापस लौटने की ख़ुशी में जमकर पार्टी तो हुई लेकिन तेजप्रताप यादव घर ही नहीं लौटे. पार्टी और भोज का सारा मजा किरकिरा कर दिया.आज विधान सभा पहुंचे तेजप्रताप यादव घर पहुँचते हैं या नहीं, सबकी नजर इसी पर टिकी हुई है.
Comments are closed.