सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस पार्टी भी जोरशोर से बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी मे जुटी है.पार्टी कल से ही वर्चुअल महा-सम्मलेन कर रही है. बिहार कांग्रेस के चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह बिहार के अलग-अलग जिलों में चुनावी कार्य को लेकर दौरा कर रहे है. आज नवादा में उन्होंने केन्द्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोजपा सुप्रीमो व केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवना को भी लपेटा.
राठौर ने मुख्य रुप से किसानो के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पंजाब व राजस्थान की एफसीआई ने 100% धान की खरीदी की गई है. हम एनडीए सरकार से जानना चाहते हैं कि बिहार से एफसीआई ने 100% धान की खरीददारी क्यों नहीं की. केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान क़ो बिहार की जनता को यह बताना चाहिए.कांग्रेस बिहार प्रभारी ने कहा कि बिहार से मात्र 8% धान की खरीदी हुई है। यह बिहार के किसानों के साथ अन्याय नहीं है तो क्या है.
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों को आत्महत्या करने के लिए छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एनडीए सरकार को यह चैलेंज करती है. वह देश की किसी भी कोने से एक भी किसानों को खड़ा कर के यह प्रूफ कर दे कि किसी भी किसान से 1940 क्विंटल अनाज खरीदा गया है. अगर प्रूफ कर देंगे तो हम राजनीतिक से सन्यास ही ले लेंगे और ऐसा नहीं हुआ तो एनडीए के सरकार को किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहिए.
Comments are closed.