रोहित शेखर हत्या मामलाः पत्नी अपूर्वा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पति के साथ हुआ था झगड़ा
सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली के बहुचर्चित रोहित शेखर हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ आया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर पिछले दिनों रहस्यमयी हालात में मृत पाये गये थे। पुलिस आज दोपहर तीन बजे इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसके बाद पुलिस रोहित शेखर की हत्या के राज पर से पर्दा उठाएगी. बता दें कि रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के बाद पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला और घर के दो नौकरों को हिरासत में लिया था और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी. वहीं रोहित की मां उज्जवला ने भी पुलिस को यह बताया था कि उनके बेटे और बहू अपूर्वा के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. शेखर और उसकी पत्नी के बीच शादी के पहले ही दिन से विवाद थे.
दरअसल इस हत्याकांड की जो पूरी कहानी सामने आ रही है उसके मुताबिक दिल्ली पुलिस की आपराधिक शाखा ने बुधवार को रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार किया। अपूर्वा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि उसने रोहित की हत्या को कब, क्यों और कैसे अंजाम दिया।पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सोमवार(15 अप्रैल) को उत्तराखंड से लौटते वक्त रोहित ने अपनी रिश्ते की भाभी कुमकुम के साथ शराब पी थी।
अपूर्वा को कुमकुम और रोहित के रिश्तों पर शुरू से शक था। इस पर जब वह रात करीब 9.30 बजे घर पहुंचा तो अपूर्वा ने उससे पूछा कि तुम कहां थे और किसके साथ शराब पी? तब रोहित ने जवाब दिया कि वह कुमकुम के साथ था, इस पर अपूर्वा को बहुत गुस्सा आया।इसी बात को लेकर रोहित और अपूर्वा में काफी झगड़ा भी हुआ। फिर रात में करीब एक बजे अपूर्वा रोहित के कमरे में गई और उससे काफी बहस की। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि अपूर्वा ने एक हाथ से रोहित का गला दबाया और एक हाथ से उसका मुंह दबा दिया। इसी सब में रोहित की मौत हो गई।
Comments are closed.