सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में नीतीश सरकार के विपक्ष की पार्टी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर बनी हुई है. दरअसल, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा से राज्यसभा में बिहार में कोरोना टेस्ट को लेकर फर्जीवाड़े के मामले को उठाया है. इसके साथ ही मनोज झा ने सदन में केंद्र सरकार से इसकी जांच की मांग की है.
वहीं सांसद मनोज झा मांग को उचित मानते हुए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से इस मामले की जांच करवाने का आग्रह किया है. बता दें कि, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. उन्होंने कोरोना टेस्ट के नाम पर बिहार में धांधली होने की बात को कहा था.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडियन एक्सप्रेस की खबर को सबके सामने पेश किया था. वहीं इंडियन एक्सप्रेस द्वारा किये गए जांच में कहा गया कि, बिहार के जमुई, शेखपुरा और पटना के छह पीएचसी में कोविड टेस्ट के 885 एंट्री की जांच की है. इस दौरान खुलासा हुआ कि जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनमें से अधिकतर मरीजों का मोबाइल नंबर गलत लिखा गया है. इसी मुद्दे को तेजस्वी यादव ने सबके सामने रखा था और सरकार द्वारा किये जाने वाले धांधली की बात को कहा था.
Comments are closed.