सदन में शराबबंदी पर मंत्री श्रवण कुमार से भिड़ गये आरजेडी एमएलसी सुबोध राय
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। जैसे कि पहले से आसार थे यह सत्र हंगामेदार हो सकता है उसके मुताबिक सत्र हंगामेदार हीं है। सत्र के तीसरे दिन आज विधान परिषद में शराबबंदी को लेकर आरजेडी एमएलसी सुबोध राय और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के बीच भिड़ंत हो गयी।
शराब बंदी को लेकर आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों के यहां शराब मिल रही है लेकिन इस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.इस पर संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने तपाक से खड़े होकर कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है. जहां कहीं भी शराब मिलती है प्रशासन उस पर कार्रवाई करती है. शराबबंदी को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है.
Comments are closed.