City Post Live
NEWS 24x7

पप्‍पू यादव ने लिया दलित और अतिपिछड़ी जाति के नेताओं को मुख्‍यमंत्री बनाने का संकल्‍प

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पप्‍पू यादव ने लिया दलित और अतिपिछड़ी जाति के नेताओं को मुख्‍यमंत्री बनाने का संकल्‍प

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस क्रम में आज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद पटना में संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान बिहार विधान सभा की लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पप्‍पू यादव ने कहा कि पार्टी ने 100 विधान सभा क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया, जहां जाप (लो) पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। इसके अलावा आज संपन्‍न पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हर विधान सभा में न्‍यूनतम 20 हजार लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्‍य भी रखा गया है। इसलिए प्राथमिक सदस्‍यता के लिए पार्टी की ओर से 31 दिसंबर तक विशेष सदस्‍यता अभियान चलाया जायेगा।

पार्टी की विभिन्‍न इकाईयों की तीन दिवसीय मैराथन बैठक के बाद आज पप्‍पू यादव ने कहा कि सामाजिक और राजनैतिक न्‍याय को अमली जामा पहनाने के उद्देश्‍य से जन अधिकार पार्टी (लो) ने बिहार का मुख्‍यमंत्री दलित और अतिपिछड़ा को बनाने का संकल्‍प लिया है। सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्‍कृतिक उत्‍थान के लिए देश के निर्माण में बड़ा योगदान रखने वाले दलित और अतिपिछड़ों को पार्टी आगे लेकर बढ़ेगी। इसमें कोई समझौता नहीं होगा। पार्टी बेरोजगारी, कुशिक्षा, बढ़ते अपराध व भ्रष्‍टाचार के साथ – साथ आरक्षण को समाप्‍त करने की साजिश एवं एनआरसी के खिलाफ व्‍यापक जनआंदोलन चलायेगी, जिसकी तैयारी और अभियान की समीक्षा के लिए राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में 4 से 8 सितंबर के बीच जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जायेगा।

पप्‍पू यादव ने भारत सरकार से मांग करते हुई कहा कि हमें खुशी है कि 10 प्रतिशत ऊंची जाति के गरीब लोगों को आरक्षण दिया गया। उसी तरह देश में OBC की जनसंख्‍या 52 प्रतिशत है, इसलिए जनसंख्‍या के आधार पर OBC को 52 प्रतिशत आरक्षण मिले। इस मामले में हमारी पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी। उन्‍होंने केंद्र की सरकार पर आरक्षण को खत्‍म करने का आरोप भी लगाया और कहा कि मोदी सरकार अपनी पैतृक संगठन (आरएसएस) के इशारों पर बड़ी चालाकी से आरक्षण को खत्‍म करने की साजिश रच रही है। 60 प्रतिशत ज्‍वाइंट और डिप्‍टी सेक्रेटरी बाहर से ला रहे हैं, जिसमें एक भी आईएएस-आईपीएस नहीं है। मेरी मांग है कि आप पहले तो इस गलत परंपरा को बंद करें, नहीं तो वहां भी जनसंख्‍या के आधार पर आरक्षण लागू करें। निजी क्षेत्र में भी 52 प्रतिशत आरक्षण लागम हो। न्‍यायिक सेवा मे भी आरक्षण हो।

हम हर परिस्थिति में समाज के अंतिम वर्ग के लोगों के हक के लिए बड़ी लड़ाई लड़ेंगे। देश में हमेशा पिछड़े और दलित वर्गों का शोषण हुआ है। एनआरसी के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि सरकार का बहाना है मुसलमान, और निशाना है जमीन। कमजोर लोगों की जमीन को गलत तरीके से सरकार कब्‍जा कर कुछ बिजनेसमैन को देना चाहती है। इसलिए बिहार, झारखंड और बंगाल में एनआरसी लागू करना चाह रही है, जो गलत है। हम बिहार में आपके सियासी एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। क्‍योंकि हम नफरत और उन्‍माद की राजनीति के खिलाफ हैं।

पप्‍पू यादव ने कहा कि जन अधिकार महिला परिषद द्वारा 7 सिंतबर 2019 को बलात्‍कार और छेड़खानी के खिलाफ जिला मुख्‍यालयों पर धरना, जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा 14 सितंबर 2019 को विश्‍वविद्यालय मुख्‍यालय का घेराव, जन अधिकार युवा परिषद द्वारा 19 सितंबर 2019 रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के मुद्दे पर जिला मुख्‍यालयों पर प्रदर्शन, जन अधिकार पार्टी (लो) द्वारा 26 सितंबर 2019 को बढ़ते अपराध, भ्रष्‍टाचार, बाढ़ व सुखाड़ में अनियमितता के मुद्दे पर जिला मुख्‍यालयों में धरना, जन अधिकार युवा परिषद द्वारा 17 अक्‍टूबर 2019 रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के मुद्दे पर जिला नियोजनालय की तालाबंदी, जन अधिकार युवा परिषद द्वारा 13 नवंबर 2019 रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के मुद्दे पर पटना नियोजनालय का घेराव और 21 नवंबर 2019 को जन अधिकार पार्टी (लो) द्वारा बढ़ते अपराध, भ्रष्‍टाचार, बाढ़ और सुखाड़ में अनियमितता के खिलाफ राजभवन मार्च किया जायेगा।

संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, उमेर खान, प्रदेश प्रधान महासचिव सूर्य नारायण साहनी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष्र रंजन जयसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष रहमत अली प्रदेश महासचिव महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ,अरुण कुमार सिंह प्रवक्ता मोहम्मद अली युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बब्बन यादव भी उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.