सिटीपोस्टलाईवडेस्क : बिहार विधान परिषद के 11 नए सदस्यों के निर्वाचन के बाद अब सदन की तस्वीर बदल गई है .परिषद में राष्ट्रीय जनता दल अब सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.अब लंबे समय से खाली पड़े नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए राजद की दावेदारी मजबूत हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नेता प्रतिपक्ष बनना तय माना जा रहा है.बिहार विधान परिषद के लिए राजद के तीन सदस्य निर्वाचित होने के बाद अब 75 सदस्यीय परिषद में राजद के नौ सदस्य हो गए हैं. इसक अलावा महागठबंधन में राजद के सहयोगी कांग्रेस के तीन और ‘हम’ के एक सदस्य भी सदन में रहेंगे.
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष पद की मांग आरजेडी करता रहा है लेकिन कार्यकारी सभापति ने नियमों का हवाला देकर इस मांग को हमेशा खारिज करते रहे हैं.उनका कहना था कि सदन के कुल 75 सदस्यों में नौ रहने पर ही किसी पार्टी को नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जा सकता है.प्रदेश राजद अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद विधान परिषद में राजद के नौ सदस्य हो जाएंगे. अब राजद नेता प्रतिपक्ष पद के लिए दावेदारी करेगा. पूर्वे ने कहा कि सदन में राजग के सदस्य महागठबंधन से अधिक होेंगे, लेकिन फिर भी नेता प्रतिपक्ष का पद मिलने पर पार्टी अपनी बात मजबूती से रख पाएगी.
Comments are closed.