‘राजनीतिक रूप से नाबालिग हैं तेजस्वी, सरकार पर आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए’
सिटी पोस्ट लाइवः मोकामा रिमांड होम से कल 7 लड़कियों के फरार होने के मामले को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गयी है। हांलाकि पुलिस ने महज 12 घटों के भीतर गायब लड़कियों को दरभंगा से बरामद कर लिया लेकिन अब जेडीयू राजद और तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गयी है। कल जिस तरह से इस मामले के सामने आने के बाद तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाए आज लड़कियों की बरामदगी के बाद जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मोकामा का शेल्टर होम मिशनरी द्वारा संचालित है। वहां से लड़कियों के गायब होनी की खबर दुःखद थी लेकिन पुलिस ने एक्शन दिखाया और 12 घंटो में हीं लड़कियों को बरामद कर लिया। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार पर ऐसे लोग आरोप लगा रहे थे जिनका निजी सहायक अनैतिक देह व्यापार के मामले का आरोपी है।
जाहिर तौर नीरज कुमार का इशारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर था। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव जिनके आदर्श है उन्हें शर्म महसूस होनी चाहिए आरोप लगाने में। बिहार पुलिस की कार्यशैली शानदार है घटनाओं पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है और 12 घंटो में जिस तरह से पुलिस ने इस पूरे मामले को सुलझाया उससे एक बार फिर साबित किया कि बिहार पुलिस की कार्यशैली सबसे शानदार है।
Comments are closed.