50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा चुनावी तोहफा देने की तैयारी
रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 62 साल करने की हो सकती है.
सिटी पोस्ट लाईव : पीएम मोदी 15 अगस्त 2018 को देश के 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा चुनावी तोहफा देने की तैयारी में जुटे हैं.सूत्रों के अनुसार सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ौतरी का तोहफा मोदी दे सकते हैं. दूसरी घोषणा रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 62 साल करने की हो सकती है. इसका फायदा करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा .राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस ट्रंप कार्ड को मोदी सरकार ने अब तक बचा कर रखा है. इस घोषणा का असर सीधे तौर पर 2019 के आम चुनाव पर पड़ेगा, जिसे जीतने के लिए बीजेपी पुरजोर कोशिश कर रही है.
नरेंद्र मोदी सरकार अपने 4 साल के कार्यकाल में सरकारी कर्मचारियों को 5 अलग-अलग तोहफे दे चुकी है. जनवरी 2016 में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 14 फीसदी की बढ़ौतरी की गई थी. हालांकि कर्मचारी इस बढ़ौतरी से खुश नहीं थे क्योंकि कॉस्ट ऑफ लिविंग और बढ़ती महंगाई में यह बढ़ौतरी ‘ऊंट के मुंह में जीरे’ के समान थी. सरकारी कर्मचारियों ने सरकार से मांग की थी कि न्यूनतम वेतन और फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया जाए. यह बढ़ौतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से इतर की जानी चाहिए लेकिन केंद्र सरकार ने यह मांग नकार दिया था. खबर के मुताबिक सरकार ने अब तक 50 लाख कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन नहीं बढ़ाया है लेकिन ग्रामीण अंचल में तैनात कर्मचारियों की सैलरी में 56 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. जून की शुरूआत में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने गांवों में तैनात पार्ट-टाइम पोस्टल सर्विस स्टाफ का वेतन 56 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर दिया था.उन्हें 1 जनवरी, 2016 से एरियर मिलेगा.
Comments are closed.