उफ़ ये गर्मी तो मार डालेगी , पारा 43 डिग्री पार ,प्राइमरी स्कूल 20 जून तक बंद
पटना के जिलाधिकारी ने 20 जून तक सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश
सिटी पोस्ट लाईव :राजधानी में पछुआ हवा की तेज रफ़्तार ने गरमी का ताप बेहद बढ़ा दिया है.पछुआ हवा का झोंका 23 से 25 किमी तक की रफ़्तार से चल रहा है. शनिवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ऊपर चढ़कर 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गया 43.2 डिग्री पर पहुंच गया.सुबह से शाम तक उत्तर प्रदेश से आ रही गर्म पछुआ हवा के कारण बिहार के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. शाम में उत्तरी हवाओं के कारण नमी बढ़ रही है और देर रात तक तेज तपिश का सामना करना पड़ रहा है. पटना, गया, नवादा, डेहरी, औरंगाबाद, बक्सर के इलाके लू की चपेट में हैं.
राजधानी में जून में 2015 के बाद तापमान 43 डिग्री पर पहुंचा है. जून में पटना का अधिकतम पारा 2016 में 41.8 और 2017 में 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. 2015 में 44 डिग्री पर पहुंचा था. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के उत्तरी हिस्से से झारखंड होते ओडिशा तक टर्फ बना है. इस कारण अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी-पानी की संभावना है.11 जून से चली पछुआ हवा लगातार तेज हुई है. आर्द्रता में 30% तक कमी आने से लोकल थंडर स्टॉर्म की बारिश भी बंद है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी थमी है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अगले एक हफ्ते तक तेज गर्मी की संभावना है.गर्मी की तपिश को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने 20 जून तक सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने और 9 वीं से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई का समय तय कर दिया है.
Comments are closed.